झूठे जग ने लया मैनु लूट माँ

झूठे जग ने लया मैनु लूट माँ मायें मेरी बाँह फड़ लै,
झूठे जग ने लया मैनु लूट माँ मायें मेरी बाँह फड़ लै,
गया अंदरो ही अंदर टूट माँ मायें मेरी बाँह फड़ लै,
झूठे जग ने लया मैनु लूट माँ....

दुख नित नवीयां खेडा पये ने खेडदे, इक पासे नही माँ चारे पासे घेरदे,
हंजु अखियां दे रहे नही रुक माँ मायें मेरी बाँह फड़ लै,
झूठे जग ने लया मैनु लूट माँ........

बच्चेया तो पीड़ा हुण जांदीया ना झल माँ, ओखा हुण लंगदा हर इक पल माँ,
ऐवें जाये ना जींद हुण रूल माँ, मायें मेरी बाँह फड़ लै,
झूठे जग ने लया मैनु लूट माँ....

वक्त दियां ठोकरा देन परेशानीयां, मन्देया नसीबा उते करन मनमानियां,
सुख पता नहियो किथे गये रुक माँ, मायें मेरी बाँह फड़ लै,
झूठे जग ने लया मैनु लूट माँ....

अंदरो ही अंदरी दिल मेरा टूटेया, इंज पया लगे जिवें साह हुण मुकेया,
मिटा दे झण्डेवाली जन्मा दी भूख माँ, मायें मेरी बाँह फड़ लै,
झूठे जग ने लया मैनु लूट माँ....
download bhajan lyrics (410 downloads)