आँसुओं से है भीगा दामन मेरा

आँसुओं  से है भीगा दामन मेरा,
खुशियों के खजाने की मालिक हो तुम,
आँसुओ से है भीगा दामन मेरा,
खुशियों के खजाने की मालिक हो तुम,
थोड़ी सी खुशी मुझे दे दो तुम,
मैया सारे जमाने की मालिक हो तुम,
आँसुओ से है भीगा दामन मेरा......

इक बार जो दर तेरे आ जाये,
उस भक्त की झोली भर जाये,
इक बार जो दर तेरे आ जाये,
उस भक्त की झोली भर जाये,
सांसो की तुम्ही से सरगम है,
जीवन के तराने की मालिक हो तुम,
आँसुओ से है भीगा दामन मेरा.......

तुम अम्बर हो मैं तारा हूं,
जैसा हूँ दास तुम्हारा हूं,
तुम अम्बर हो मैं तारा हूं,
जैसा हूँ दास तुम्हारा हूं,
मुझे भूखा रख या रोटी दे,
मैं पंछी हूँ दाने की मालिक हो तुम,
आँसुओ से है भीगा दामन मेरा......

आँसुओ से है भीगा दामन मेरा,
खुशियों के खजाने की मालिक हो तुम,
थोड़ी सी खुशी मुझे दे दो तुम,
मैया सारे जमाने की मालिक हो तुम,
आँसुओ से है भीगा दामन मेरा,
आँसुओ से है भीगा दामन मेरा.....
download bhajan lyrics (548 downloads)