श्यामा ऐसी कर दे करामात रे

रहे मेरे सर पर तेरा हाथ रे,
तेरा हाथ रे,
श्यामा ऐसी कर दे करामात रे,
श्यामा ऐसी कर दे करामात रे.....

दिन निकले से शाम ढले तक,
शाम ढले से दिन निकले तक,
तुमको मैं हरपल करूँ याद रे,
याद रे,
श्यामा ऐसी कर दे करामात रे,
रहे मेरे सर पर तेरा हाथ रे,
तेरा हाथ रे,
श्यामा ऐसी कर दे करामात रे,
श्यामा ऐसी कर दे करामात रे.....

सुख भोगु या दुःख मैं झूलूं,
नाम तेरा मैं कभी ना भूलू,
सारी उमर तू रहे साथ रे,
साथ रे,
श्यामा ऐसी कर दे करामात रे,
रहे मेरे सर पर तेरा हाथ रे,
तेरा हाथ रे,
श्यामा ऐसी कर दे करामात रे,
श्यामा ऐसी कर दे करामात रे.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (307 downloads)