ओजी बालाजी थे अर्जी म्हारी सुण लो जी

ओजी बालाजी थे अर्जी म्हारी सुण लो जी,
भक्ता रा बुलाया बेगा आवज्यो महाराज॥

ओजी बालाजी थे अंजनि मां का लाला जी,
संता का बुलाया बेगा आवज्यो महाराज॥  
ओजी....

ओजी बालाजी थे मेहंदीपुर बिराज्या जी,
संता का बुलाया बेगा आवज्यो महाराज॥
ओजी....

ओजी बालाजी थांके दुखिया द्वार पर आवे जी,
दुखिया का दुःख काटण बेगा आवज्यो महाराज॥
ओजी...

ओजी बालाजी यो चम्पा लाल यश गावे जी,
दुबतड़ी नैया ने बेगी तारज्यो महाराज॥
ओजी.....

प्रजापति म्यूजिकल ग्रुप भीलवाड़ा (राज.) 89479-15979

download bhajan lyrics (1063 downloads)