मेरे भोले बाबा अर्ज़ी सुनो मैं तुम्हे मनाने आयी हूँ

मेरे भोले बाबा अर्ज़ी सुनो,
मैं तुम्हे मनाने आयी हूँ,
मेरी बिगड़ी बना दोगे बाबा,
मैं तुम्हे मनाने आयी हूँ,
मेरे भोले बाबा अर्ज़ी सुनो.......

मेरे भोले तुम बड़े दानी हूँ,
महादानी हो वरदानी हो,
देवो के देव महादेव तुम्हे मैं शीश झुकाने आयी हूँ,
मेरे भोले बाबा अर्ज़ी सुनो.......

भक्तो के तुम रखवाले हो,
कष्टों को मिटाने वाले हो,
तुम दया के सागर हो भोले,
मैं शरण तुम्हारी आयी हु,
मेरे भोले बाबा अर्ज़ी सुनो.......

भोले बाबा तुम्हे है भंग प्यारा,
तन भस्म रमाते हो न्यारा,
कहे बिटिया प्रियंका चरणों में,
बाबा तुम्हे मनाने आयी हु,
मेरे भोले बाबा अर्ज़ी सुनो.......
श्रेणी
download bhajan lyrics (319 downloads)