म्हारी नजरा मोती आया

म्हारी नजरा मोती आया, म्हारी नजरा मोती आया,
सदगुरु न शब्द बताया, म्हारी नजरा मोती आया,
म्हारी नजरा मोती आया.....

ऐना बारीक नजर नहीं आवे,
अरे मैं चित देखूं उत छाया,
म्हारी नजरा मोती आया.....

कंकर पत्थर की मत कर आसा,
गुरु हीरा लाल परखाया,
म्हारी नजरा मोती आया.....

लाखण उपर लाखन चढ़िया,
अरे ओ गगन मंडल में छाया,
म्हारी नजरा मोती आया.....

कहे जन सिंगा सुनो रे भाई साधो,
गुरु अटल खजाना पाया,
म्हारी नजरा मोती आया.....

डॉ सजन सोलंकी
download bhajan lyrics (406 downloads)