उज्जैन की नगरीया है सुंदर बड़ी,
सुंदर बड़ी हो सुंदर बड़ी,
उज्जैन की नगरीया है सुंदर बड़ी.....
महाकाल को सब विराजते है यहाँ,
महाकाल को सब पूजते है यहाँ,
सारी दुनिया में इनकी शक्ति बड़ी,
उज्जैन की नगरीया है सुंदर बड़ी.....
याम की भी यहाँ पर चलती नहीं,
ज़िंदगी कभी यहाँ थमती नही,
दर्शन को भक्तो की भीड़ खड़ी,
उज्जैन की नगरीया है सुंदर बड़ी.....
संकट के आने से पहले ये देते है टाल,
सबकी रक्षा करते है मेरे महाकाल,
आये भक्तो के यहाँ भीड़ पड़ी,
उज्जैन की नगरीया है सुंदर बड़ी.....