शिव को मना ले जय कारा लगाले

शिव को मना ले जय कारा लगाले मुख से निकले यही हर दम,
भगतो बोल बम बम,

भोले नाथ है बोले भाले मस्तक चंदा सादे,
बम भोले की गूंज मात्र से सब संकट भागे,
बम बम बम बम गाते जाओ चाहे निकल जाए दम,
भगतो बोल बम बम,

दूध गंगा जल शिव को चङा दू भोले को मना ले,
जीवन पल में बदल देंगे तू भी फयदा उठा ले,
शिव जैसा न देव दूसरा पल में मिटाये गम ,
भगतो बोल बम बम,

नमः शिवाये मंत्र निराला भोले को है भाता,
जन्म जन्म के बंधन कट ते जो इसको है ध्याता,
सोढ़ी की अरदास सुनो अब करदो नजरे कर्म,
भगतो बोल बम बम,

श्रेणी
download bhajan lyrics (841 downloads)