जलाए हनुमान जब लंका नगरिया

जलाए हनुमान जब लंका नगरिया

1. महलों से महलों पर धावा लगाए 2
कोठा जलाए अटरिया.......
जलाए हनुमान जब लंका नगरिया.....

2. नगर जलाए सारे महल जलाए 2
बचि एक विभीषण की कुटिया....
जलाए हनुमान जब लंका नगरिया....

3. लंका जलाके समुद्र में कूदे 2
आग बुझाए अपनी पुछिया....
जलाए हनुमान जब लंका नगरिया.....

4. सीता की चूड़ामणि हनुमत ले आए 2
राम से कहे कुशलतीया ....
जलाए हनुमान जब लंका नगरिया ...

जलाए हनुमान जब लंका नगरिया

Shweta Pandey "मधुर भजन बेला"
download bhajan lyrics (334 downloads)