बाला जी शरण तेरी आया मैं

हे माँ अंजनी के लाल, हे माँ अंजनी के लाल,
शरण तेरी आया मैं,
मेरे दुःख संकट दो टाल, मेरे दुःख संकट दो टाल,
शरण तेरी आया मैं,
मेरे दुःख संकट दो टाल, शरण तेरी आया मैं,
हे माँ अंजनी के लाल, शरण तेरी आया मैं,
मेरे दुःख संकट दो टाल, मेरे दुःख संकट दो टाल,
शरण तेरी आया मैं……..

दुनिया की ठोकर खाके मैं, तेरे दर पर आया हूँ,
सच कहता हूँ बालाजी मैं, जग का बड़ा सताया हूँ,
दुनिया की ठोकर खाके मैं, तेरे दर पर आया हूँ,
सच कहता हूँ बालाजी मैं, जग का बड़ा सताया हूँ,
मेरा हाल हुआ बेहाल,
मेरा हाल हुआ बेहाल, शरण तेरी आया मैं,
मेरे दुःख संकट दो टाल, मेरे दुःख संकट दो टाल,
शरण तेरी आया मैं,
मेरे दुःख संकट दो टाल, मेरे दुःख संकट दो टाल,
शरण तेरी आया मैं…..

मुझको तो मेरे बालाजी, बस एक भरोसा तेरा है,
तेरे सिवा हे बालाजी, अब कोई नहीं यहाँ मेरा है,
मुझको तो मेरे बालाजी, बस एक भरोसा तेरा है,
तेरे सिवा हे बालाजी, अब कोई नहीं यहाँ मेरा है,
लो मुझको आप संभाल,
लो मुझको आप संभाल, शरण तेरी आया मैं,
मेरे दुःख संकट दो टाल, मेरे दुःख संकट दो टाल,
शरण तेरी आया मैं,
मेरे दुःख संकट दो टाल, मेरे दुःख संकट दो टाल,
शरण तेरी आया मैं….

भीमसेन पर भी बालाजी इतनी सी कृपा कर दो,
आखिर तेरा बालक हूँ मेरे हाथ सीस पर तुम धर दो,
भीमसेन पर भी बालाजी इतनी सी कृपा कर दो,
आखिर तेरा बालक हूँ मेरे हाथ सीस पर तुम धर दो,
मेरा जीवन हो खुशहाल,
मेरा जीवन हो खुशहाल, शरण तेरी आया मैं,
मेरे दुःख संकट दो टाल, मेरे दुःख संकट दो टाल,
शरण तेरी आया मैं,
मेरे दुःख संकट दो टाल, मेरे दुःख संकट दो टाल,
शरण तेरी आया मैं,
हे माँ अंजनी के लाल, हे माँ अंजनी के लाल,
शरण तेरी आया मैं,
मेरे दुःख संकट दो टाल, मेरे दुःख संकट दो टाल,
शरण तेरी आया मैं,
मेरे दुःख संकट दो टाल, शरण तेरी आया मैं,
हे माँ अंजनी के लाल, शरण तेरी आया मैं,
मेरे दुःख संकट दो टाल, मेरे दुःख संकट दो टाल,
शरण तेरी आया मैं……
download bhajan lyrics (404 downloads)