जग वाले सब रिश्ते मतलब से बनाएंगे

जग वाले सव रिश्ते, मतलब से निभाएगे
दिल लगाले सांवरे , ये प्रेम निमाएगे
जग वाले.........

ये रीत है दुनिया की,गिरते को गिराते है
हारो को हराते है, रोतो के रुलाते है
है शाम बस ऐसे, जो तुझको जिताएंगे
दिल लगा ले सांवरे से, ये प्रेम निभाएंगे
जग वाले बस..........

हर भटके राही का, खाटू ही ठिकाना है
इस बात को सन्तो ने, ज्ञानी ने माना है
प्रभु राह से भटको को, मंजिल दिखलाएंगे
दिल लगा ले सांवरे से, ये प्रेम निभाएंगे
जग वाले सब............

तेरी भी राहो के, कांटे वे चुन लेंगे
तू अर्जी लगाकर देख, बाबा तेरी सुन लेंगे
गीतांश तुझे बाबा दिल से अपनाएंगे
दिल लगा ले सावो से चे प्रेम निभाएंगे
जग वाले ............

जग वाले सव रिश्ते मतलव से निभाएंगे
दिल लगाले सांवरे से ये प्रेम निभाएंगे
जगवाले सब रिश्ते मतलव से निभाएंगे
श्रेणी
download bhajan lyrics (125 downloads)