आँखों को इंतज़ार है सरकार आपका

आँखों को इंतज़ार है सरकार आपका,
ना जाने होगा कब हमें दीदार आपका....

आया हूँ तेरे द्वार पे मुझको संभालिये,
दर्शन की आस दिल में है खाली ना टालिए,
घबरा के दम ना तोड़ दे बीमार आपका,
ना जाने होगा कब हमें दीदार आपका....

सजदा कबूल हो न हो दर पे पड़ा रहूँ,
मैं तो इस दरबार के सन्मुख खड़ा रहूँ,
जाऊं कहाँ मैं छोड़ के दरबार आपका,
ना जाने होगा कब हमें दीदार आपका....

दास की है ये आरज़ू इक बार देख ले,
डाली से फूल टूट कर शायद न फिर खिले,
इक रोज़ छोड़ जाएंगे ये संसार आपका,
ना जाने होगा कब हमें दीदार आपका....
श्रेणी
download bhajan lyrics (574 downloads)