मेरे बांके बिहारी से

ऐ री नैना, लड़े री नैना,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े,
ऐ री नैना, लड़े री नैना,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े.......

कजरारे री नैना, मतवारे री नैना,
नैनों से एक पल नैना हठें ना,
कजरारे री नैना, मतवारे री नैना,
नैनों से एक पल नैना हठें ना,
ऐ री नैना, लड़े री नैना,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े.......

नैनों को भाये नैना, दिल में समाये नैना,
ललचाये री नैना, शरमाये री नैना,
नैनों से एक पल नैना हठें ना,
ऐ री नैना, लड़े री नैना,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े........

नैनों ने नैनों को देखा, बेचैन हुए नैना,
नैनों ने नैनों से पूछा, बेचैन हुए नैना,
बिन देखे चैन परे ना परे ना,
ऐ री नैना, लड़े री नैना,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े......

नैनों के सामने आ, तरस रहे री नैना,
तरसे हैं तेरी याद में, बरस रहे री नैना,
बादल के नैनों से नैना लगे ना,
ऐ री नैना, लड़े री नैना,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े......
download bhajan lyrics (351 downloads)