चोरी चोरी माखन खाई गयो रे

चोरी चोरी माखन खाई गयो रे
======================
धुन- पिंजरे वाली मुनिया
चोरी, चोरी माखन, खाई गयो रे,
यशोदा के ललनवा ll
मां यशोदा के ललनवा, यशोदा के ललनवा ll
चोरी, चोरी माखन,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

मैंने, उसे पूछा कि, नाम तेरा क्या है,
मैंने, उसे पूछा*,,, ( होए, होए, होए, होए,,, )
मैंने, उसे पूछा कि, नाम तेरा क्या है l
माधव, नाम, बताई गयो रे, यशोदा के ललनवा l
चोरी, चोरी माखन,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

मैंने, उसे पूछा कि, गाँव तेरा क्या है,
मैंने, उसे पूछा*,,, ( होए, होए, होए, होए,,, )
मैंने, उसे पूछा कि, गाँव तेरा क्या है l
गोकुल, गाँव, बताई गयो रे, यशोदा के ललनवा l
चोरी, चोरी माखन,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

मैंने, उसे पूछा कि, खाना तेरा क्या है,
मैंने, उसे पूछा*,,, ( होए, होए, होए, होए,,, )  
मैंने, उसे पूछा कि, खाना तेरा क्या है l
माखन, मिश्री, बताई गयो रे, यशोदा के ललनवा l
चोरी, चोरी माखन,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

मैंने, उसे पूछा कि, काम तेरा क्या है,
मैंने, उसे पूछा*,,, ( होए, होए, होए, होए,,, )
मैंने, उसे पूछा कि, काम तेरा क्या है l
माखन, चोरी, बताई गयो रे, यशोदा के ललनवा l
चोरी, चोरी माखन,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

मैंने, उसे पूछा माँ, बाप तेरे कौन है,
मैंने, उसे पूछा*,,, ( होए, होए, होए, होए,,, )
मैंने, उसे पूछा माँ, बाप तेरे कौन है l
नंद, यशोदा, बताई गयो रे, यशोदा के ललनवा l
चोरी, चोरी माखन,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,  

मैंने, उसे पूछा कि, प्यारी तेरी कौन है,
मैंने, उसे पूछा*,,, ( होए, होए, होए, होए,,, )
मैंने, उसे पूछा कि, प्यारी तेरी कौन है l
राधा, रानी जी, बताई गयो रे, यशोदा के ललनवा l
चोरी, चोरी माखन,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

श्रेणी
download bhajan lyrics (183 downloads)