ओ मेरे लाल कन्हैया

ओ मेरे लाल कन्हैया
===============
ओ मेरे, लाल कन्हैया,
मदन, गोपाल कन्हैया ll
आज है, जनम तेरा ll,
हैप्पी, बर्थडे टू यू xll-ll

आज, ब्रह्मा नाचे, आज, विष्णु नाचे l
काले, नागों वाले, भोले, बाबा नाचे ll
^नारद, वीन बजाए, देवता, फुल बरसाए l
आज है, जनम तेरा ll,
हैप्पी, बर्थडे टू यू xll-ll

मथुरा, गूंज उठी, तेरी झनकार से l
गोकुल, नाच रहा, तेरे दीदार से ll
^ग्वाले, ढोल बजाए, सखियां मंगल गाए l
आज है, जनम तेरा ll,
हैप्पी, बर्थडे टू यू xll-ll

नन्द, रानी नाचे, नन्द, बाबा नाचे l
सारी, सखियाँ नाचे, सारे ग्वाले नाचे ll
^हम सब, नाचे गाएं, बधाई, देने आएं l
आज है, जनम तेरा ll,
हैप्पी, बर्थडे टू यू xll-ll

हम भी अगर, कान्हाँ होते ll,
तो नाम, हमारा होता, मदन गोपाल,
खाने, को मिलते, लड्डू,,
हैप्पी, बर्थडे टू यू xll-ll
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (167 downloads)