तरज़:-आज मेरे यार की शादी है
आज मेरे श्याम नें आना हैं-2,
ऐसा है आनंन्द आज जो,भगवान
नें आना
हैं,आज मेरे श्याम नें आना हैं
आज मेरे....
1.हो बृज़ में खुशियां छाई,नंद घर
बजे बधाई
ओ हर कोई झुंम रहा है,बांट रहे
सभी मिठाई
ऐसा है आनंन्द आज जो, भगवान
नें आना हैं
आज....
2.आज जसुदा हर्षायें,ख़ुशी ये कही
ना जायें
ओ हिरे मोती लुटाये,झोलीयां भर-
भर जायें
ऐसा है आनंन्द आज जो,भगवान
नें आना हैं
आज....
3.चाहा ये पागल मन की,सुंन
वृन्दावन जाऊं
वहीं पर मैं बस जाऊं,कभी फिर
लोट ना आऊं
धसका मिल आनंन्द कंन्द को,
ज़िंन्दगीं बनानीं हैं
क्योंकि आज मेरे श्याम नें आन
हैं,-2
ऐसा है आनंन्द आज जो,भगवान
नें आना हैं
आज....