घर आया मेरा नंदलाला

घर आया मेरा नंदलाला
=================
धुन- घर आया मेरा परदेसी
घर, आया, मेरा नंदलाला,
मोर, मुकुट, बँसी वाला ll
घर, आया, मेरा,,,,,,,,,,,,,.
^
देवकी, के तुम, ज़ाए हो l
यशोदा, गोद, खिलाए हो ll
नंद, कहे, मेरा नंदलाला,
मोर, मुकुट, बँसी वाला l
घर, आया, मेरा,,,,,,,,,,,,,.
^
यमुना, तट पर, जाते हो l
सखियों, के चीर, चुराते हो ll
सखियां, कहे मेरा, गोपाला,
मोर, मुकुट, बँसी वाला l
घर, आया, मेरा,,,,,,,,,,,,,.
^
मीरा, बाई, अरज़ करे l
प्रभु, चरणों में, ध्यान धरे ll
अमृत, कर दिया, विष प्याला,
मोर, मुकुट, बँसी वाला l
घर, आया, मेरा,,,,,,,,,,,,,.
^
सभा, में द्रोपदी, फ़रियाद करे l
रो, रो के, वोह याद करे ll
चीर, बढ़ा दिया, नंद लाला,
मोर, मुकुट, बँसी वाला l
घर, आया, मेरा,,,,,,,,,,,,,.
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (233 downloads)