राधा रानी हमारी सरकार
=================
राधा, रानी, हमारी सरकार,
करो, उपकार, भक्तजन, दर पे खड़े ll
दर पे, खड़े हैं*, दर पे खड़े ll
ज़रा डारो ll, नज़र इस पार,
करो उपकार, भक्तजन, दर पे खड़े,,,
राधा, रानी, हमारी सरकार,,,,,,,,,,,,,,,,
बरसाने की, राज दुलारी,
गिरधारी को, जान से प्यारी ll
हम भी, जाएं, तेरे बलिहारी* ll
कर देना ll, कृपा इस वार,
करो उपकार, भक्तजन, दर पे खड़े,,,
राधा, रानी, हमारी सरकार,,,,,,,,,,,,,,,,
ब्रह्मा जी आए, शंकर जी आए,
मुरली संग, कृष्णा भी आए ll
हम, सब ने तेरी, राह निहारी* ll
ज़रा डारो ll, चरण इस पार,
करो उपकार, भक्तजन, दर पे खड़े,,,
राधा, रानी, हमारी सरकार,,,,,,,,,,,,,,,,
राधा रानी, राधे राधे, राधा रानी, राधे llll
राधे राधे, राधे राधे, राधे राधे, राधे llll
राधा रानी, राधे राधे, राधा रानी, राधे llll
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल