जग जननी तूं सबदी पालनहार है

जग जननी तूं सबदी पालनहार है

शेएर : चारे युग प्रताप मां तेरा, तेरे कई अवतार,
वेद पुराणां पर ना पाया, महिमा अपरम्पार |
संता भक्तां दी महाराणी, तीन लोक सरकार,
दास 'मधुप' तेरे गुण गावे, बोले जय जयकार ||

धुनः काली कमली वाला मेरा यार जैसी धुन

जग जननी तूं सबदी पालनहार है ईह सारा संसार तेरा परिवार है ||

तूं ही साडी जीवन जिंदगी,
आरती पूजा भजन बंदगी |
मां तू ही इस जीवन दा आधार है ||
ईह सारा संसार.......

दुख दरिद्र दोष मां हारना,
अवगुण साडे चित ना धरना |
तूं ही करना भव सागर तों पार है ||
ईह सारा संसार.......

अपनी कृपा आप मां करना,
दे मुरादां झोलियां भरना |
दास 'मधुप' तेरे चरणां तों बलिहार है ||
ईह सारा संसार.......

download bhajan lyrics (184 downloads)