मेरी लाडली हैं

मेरी लाडली है
छोड़ दुनिया को भूल बनु चरनो की धुल.
छोड़ दुनिया को भूल बनु चरनो की धुल
राधा आने वाली हैं बरसाने वाली ये मेरी लाडली हैं
राधा आने वाली हैं बरसाने वाली ये मेरी लाडली हैं 2-2

राधे श्याम का प्यार निराला जो पूजे वो किस्मत वाला
राधे श्याम का प्यार निराला जो पूजे वो किस्मत वाला ॥
तिरछे नैनो वाली हैं उचे शानो वाली हैं
तिरछे नैनो वाली हैं ऊंचे शानो वाली हैं
ये मेरी लाडली हैं
राधा आने वाली हैं बरसाने वाली हैं ये मेरी लाडली हैं
राधा आने वाली है बरसाने वाली है। हाँ मेरी लाडली है

वृन्दावन में रमण बिहारी काले नैनन बांके बिहारी
वृन्दावन में रमण बिहारी काले नैनन बांके बिहारी
भाग जगाने वाली हैं बिगडी वानाने वाली हैं
ये मेरी लाडली है...........1-1

शिवाय दास बरसाने आये श्री राधे के दर्शन पाये...
शिवाय दास बरसाने आये श्री राधे के दर्शन पाये....
तिरछी नैनों वाली हैं ऊंचे शानो वाली हैं ये मेरी लाडली हैं...
राधा आने वाली है. बरसाने वाली हैं ये मेरी लाडली हैं....22
श्रेणी
download bhajan lyrics (109 downloads)