कौन कहता है मां मेरी आती नहीं

जय जय सरवेश्वरी

जय जय, सरवेश्वरी, जय जय जगदीश्वरी,
जय जय, अम्बे, भवानी जय, दुर्गे देवी ll

कौन, कहता है मां, मेरी आती नहीं l
भक्त, श्रीधर के जैसे, बुलाते नहीं ll
जय जय, सरवेश्वरी...

कौन, कहता है मईया मेरी, खाती नहीं ll
हलवा, पुरी का भोग, लगाते नहीं ll
जय जय, सरवेश्वरी...

कौन, कहता है मां, घर में आती नहीं ll
तुम, प्यार से मां को, बुलाते नही ll
जय जय, सरवेश्वरी...

कौन, कहता है मां, झोली भरती नहीं ll
तुम, श्रद्धा से झोली, फैलाते नहीं ll
जय जय, सरवेश्वरी...

कौन, कहता है मईया मेरी, सोती नहीं ll
प्यारी, फूलों की सेज़, सजाते नहीं ll
जय जय, सरवेश्वरी...

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल


download bhajan lyrics (14 downloads)