तू ही मेरी मैं भी तेरी मेरी प्यारी राधे ।

तू ही मेरी मैं भी तेरी मेरी प्यारी राधे ।
बने नहिं मेरी तेरी कृपा बिनु राधे ।

मोरी ओर करु टुक कृपाकोर राधे ।
तोरी कृपाकोर को न ओर छोर राधे।

कृपा ते ही बना तोरा तन मन राधे ।
तू तो है ' कृपालु ' सब दिन ही ते राधे।

पुस्तक : युगल माधुरी
कीर्तन संख्या- 34
पृष्ठ संख्या- 123

download bhajan lyrics (11 downloads)