जय, राधे राधे... , श्री, राधे राधे ।
जय, श्यामा श्यामा... , श्री, श्यामा श्यामा ॥
जय राधे, राधे राधे, श्री राधे, राधे राधे ।
जय श्यामा, श्यामा श्यामा, श्री श्यामा, श्यामा श्यामा ।
जय राधे, राधे राधे, श्री राधे, राधे राधे ।
जय श्यामा, श्यामा श्यामा, श्री श्यामा, श्यामा श्यामा ।
जय, राधे राधे... , श्री, राधे राधे...श्री राधे राधे...
जब से, राधा श्याम के, नैन हुए हैं चार,
श्याम, बन गई राधिका, राधा, बन गए श्याम ।
( राधा, बन गए श्याम हो... राधा, बन गए श्याम x॥ )
जय, राधे राधे... , श्री, राधे राधे...श्री राधे राधे...
मेरी, जात है क्या, औकात है क्या ।
तूँ, मालिक है, तेरी बात है क्या ।
मैं मिटटी, मिटटी दे विच, रूल जाना ।
फिर, लौट के, वापिस नहीं आना ।
तूँ ही, तूँ, तूँ ही, तूँ x॥
जय, राधे राधे... , श्री, राधे राधे...श्री राधे राधे...
हो मुझे, रास आ गया है, तेरे दर पे, सर झुकाना,
तुझे, मिल गया पुजारी, मुझे, मिल गया ठिकाना ।
( मुझे, मिल गया ठिकाना, मुझे, मिल गया ठिकाना x॥ )
जय, राधे राधे... , श्री, राधे राधे...श्री राधे राधे...
यकीन, ना हो तो, शर्मा ब्रदर्स को बाबा,
अज़मा के, देख लेना,
दिल के, टुकड़े, करवा के देख लेना,
अरे, हर टुकड़े पे, आपका नाम होगा,
चाहे, कोई भी टुकड़ा, उठा कर, देख लेना ।
( उठा कर, देख लेना, उठा कर, देख लेना x॥ )
जय, राधे राधे... , श्री, राधे राधे...श्री राधे राधे...
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल