मैहर की शारदा भवानी
मेरे घर आ जाओ
आस लगाए कब से मैया
मेरे घर आओगी
तुझपे भरोसा है माँ भवानी X2
खुशियां घर लाओगी
किरपा हो शरदा भवानी
मेरे घर आ जाओ.....
मैहर नगरिया से आओ भवानी
मेरे घर में विराजो
मेरे घर में तेरी कमी है
आके दरश दिखाओ
बिनती है शारदा भवानी
हमारे घर आ जाओ
आल्हा करे चरणों की सेवा ।
निस दिन दिप जलाये
ढोल नगाड़े जमके बाजे
श्याम भी मुरली बजाए
दया हो शरदा भवानी
हमारे घर आ जाओ
अंकुर सुनील पे इतनी दया हो
भजन तेरे लिख पाएं
अविनाश करे तेरे भजन माँ
सुर सरगम से गाये
स्वर दे दो शारदा भवानी
हमारे घर ........
Singer - Avinash Jhankar
Up।oad by Suni।Raikwar