श्री हरिदास नाम का ढंका

श्री हरिदास नाम का ढंका ख़ुब बजायेंगे,
कुंज बिहारी श्री हरिदास नाम की धुंम मचायेंगे
श्यामा प्यारी कुंज बिहारी ।जय जय श्री हरिदास दुलारी ।।
श्री हरिदास....

  1. श्री हरिदास नाम की भक्ति,का तुम रंग लगालो
    श्री हरिदास नाम से अपना, जीवन पवित्र बनावो
    श्री हरिदास नाम से सारा जग महकायेंगे
    कुंज बिहारी श्री हरिदास नाम की धुंम मचायेंगे...

  2. सब मत्रों का सार छुपा है,श्री हरिदास नाम में
    श्यामा श्याम का प्यार छुपा है,श्री हरिदास नाम में
    श्री हरिदास नाम की महिमा,घर-घर गायेंगे
    कुंज बिहारी श्री हरिदास नाम की धुंम मचायेंगे।

  3. जी भर-भर के पीलो अम्रित,श्री हरिदास नाम का
    पागल हुआ ज़माना सारा,श्री हरिदास नाम का
    चित्र विचित्र स्वामी जू के,ही कहलायेंगे
    कुंज बिहारी श्री हरिदास नाम की धुंम मचायेंगे

    बाबा धसका पागल पानीपत
    संपर्कंसुत्र-7206526000