राधा तेरा नाम लिख जाए

राधा तेरा नाम लिख जाए

राधा... तेरा नाम... लिख जाए... मेरी सांसों में ॥
मेरी, गिनती, भी कर ले अपने, दासों में ॥
राधा... तेरा नाम... लिख जाए... मेरी...

जब, तलक मैं जीऊँ, नाम तेरा रटूं ।
जाम, ऐसा पीऊँ, होश कुछ ना रखूं ॥
मैं जिधर देखूं, तूँ ही तूँ है, आंखों में ॥
राधा... तेरा नाम... लिख जाए... मेरी...

याद, कुछ भी करूं, याद में तूँ ही तूँ ।
ध्यान, कुछ भी करूं, ध्यान में तूँ ही तूँ ।
राधे, राधे राधे, राधे सर्वश्रेष्ठ तूँ ही तूँ ।
हो शुरू, अंत तूँ सारी, बातों में ॥
राधा... तेरा नाम... लिख जाए... मेरी...

मन के, मंदिर में मैं, बिठा लूं तुझे ।
प्रीतम, ढूंढते, प्रिय मिलेंगे मुझे ॥
उम्र, सारी, गुज़ारी, मुलाकातों में ॥
राधा... तेरा नाम... लिख जाए... मेरी...
बोलो, राधा राधा, जपो, राधा राधा ॥।
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल

श्रेणी
download bhajan lyrics (17 downloads)