मेरे श्याम के सिवा दया की कौन नजर करेगा खाली झोली है ये मेरी बाबा ही भरेगा

( तर्ज - भोले नाथ के सिवा भला तेरा कौन भला करेगा )

मेरे श्याम के सिवा दया की कौन नजर करेगा
खाली झोली है ये मेरी बाबा ही भरेगा

श्याम नाम की चर्चा सारी दुनिया ने है मानी
वीर बड़ा है बाबा मेरा है तुमसा ना कोई शानी
कहलाता जो जगत सेठ है वो ही गुजारा देगा
मेरे श्याम के सिवा दया की कौन नजर करेगा ...

लेकर जब तलवार हाथ में रणभूमि में आया
आए थे भगवान मांगने चरणों में शीश चढ़ाया
तुमसा ना कोई दानी बाबा तू ही रक्षा करेगा
मेरे श्याम के सिवा दया की कौन नजर करेगा ...

दरबार में तेरे आते श्याम दुनिया के नर - नारी
नजर घुमा के देखो बाबा हम बड़े दुखियारी
लकी क्यों चिंता करता है खाटू वाला हरेगा
मेरे श्याम के सिवा दया की कौन नजर करेगा ...

Lyrics - ।ucky Shuk।a

download bhajan lyrics (36 downloads)