करले भक्ति तू दिल से मेरे श्याम की

करले भक्ति तू दिल से मेरे श्याम की तेरी किस्मत बदल जाए गी बावरे,
इसने लाखो को तारा है मझधार से तू भी पार उतर जाये गा वावरे,
करले भक्ति तू दिल से मेरे श्याम की

इसके हाथो में पतवार को सौंप दे,
तेरी नैया का माजी ये बन जायेगा,
है सहारा हारे का मेरा बाबा श्याम,
तेरा जीवन सवर जायेगा बावरे,
करले भक्ति तू दिल से मेरे श्याम की

इसके दरबार की नौकरी है खरी,
देखले तू भी करके ज़रा बाबरे,
है अगर दिल में विश्वाश तेरे भरा तेरी अर्जी न खाली जाये वावरे,
करले भक्ति तू दिल से मेरे श्याम की

download bhajan lyrics (1050 downloads)