गौरां ने भोले से झगड़ा किया
गौरां ने, भोले से, झगड़ा किया,
हाँ झगड़ा किया,
हमको, मोबाइल, दिला दो पिया ॥
एप्पल, का फोन भोले, हमको दिला दो` ।
ज़ियो की, सिम भोले, इस में डलवा दो ॥
गाना, भरा दो उसमे, टिंकू ज़िया,
हाँ टिंकू ज़िया,
हमको, मोबाइल, दिला दो पिया ।
गौरां ने, भोले से, झगड़ा किया...
सूरत, की, साड़ी भोले, हमको मंगा दो ।
लाल, चुन्नरिया भोले, हमको ओढ़ा दो ॥
ऊंची, एड़ी सेंडिल, मंगवा दो पिया,
हाँ मंगवा दो पिया,
हमको, मोबाइल, दिला दो पिया ।
गौरां ने, भोले से, झगड़ा किया...
डव का, साबुन भोले, हमको दिला दो ।
लैकमी की, क्रीम भोले, हमको मंगा दो ॥
ब्यूटी पार्लर, फेशियल, करा दो पिया,
हाँ करा दो पिया,
हमको, मोबाइल, दिला दो पिया ।
गौरां ने, भोले से, झगड़ा किया...
लाल, फ़रारी गाड़ी, हमको दिला दो ।
तीनो, लोक की भोले, सैर करा दो ॥
नए, नए गिफ़्ट, दिला दो पिया,
हाँ दिला दो पिया
हमको, मोबाइल, दिला दो पिया ।
गौरां ने, भोले से, झगड़ा किया...
संग की, सखियाँ भोले, मेरी बुला दो ।
वंडर, लैंड की भोले, सैर करवा दो ॥
हम को, सिनेमा, दिखा दो पिया,
हाँ दिखा दो पिया,
हमको, मोबाइल, दिला दो पिया ।
गौरां ने, भोले से, झगड़ा किया...
व्हाट्सएप, चलाऊँ भोले, तुमसे बतियाऊँ ।
फेसबुक पे, फोटो भोले, रोज़ मैं लगाऊँ ॥
इंस्टा, पे रील, बनाऊँ पिया,
हाँ बनाऊँ पिया,
हमको, मोबाइल, दिला दो पिया ।
गौरां ने, भोले से, झगड़ा किया...
सोने, की चूड़ी भोले, हमको पहना दो ।
हीरे, का हार भोले, गले में जड़ा दो ॥
सेल्फी, भी लूँगी, उसमें भोले पिया,
हाँ भोले पिया,
हमको, मोबाइल, दिला दो पिया ।
गौरां ने, भोले से, झगड़ा किया...
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल