मेरा कर दो बेड़ा पार भोले शंकर जी

मेरा कर दो बेड़ा पार भोले शंकर जी,
मैं आई तेरे द्वार भोले शंकर जी,
शंकर जी शंभू जी,
मेरा कर दो बेड़ा पार भोले शंकर जी....

भोला भाला नाम तुम्हारा,
पतित जनों को तारणहारा,
मेरा भी करो उद्धार भोले शंकर जी,
शंकर जी शंभू जी,
मेरा कर दो बेड़ा पार भोले शंकर जी....

जो भी तुम्हारी शरण में आया,
उसका तुमने कष्ट मिटाया,
तेरे सर गंगा की धार भोले शंकर जी,
शंकर जी शंभू जी,
मेरा कर दो बेड़ा पार भोले शंकर जी....

द्वार तुम्हारा मोक्ष का द्वारा,
दर्शन को आता जग सारा,
तेरा नाम जपे संसार भोले शंकर जी,
शंकर जी शंभू जी,
मेरा कर दो बेड़ा पार भोले शंकर जी....

फूल चढ़ाऊ तेरी ज्योत जलाऊ,
निस दिन तेरा ध्यान लगाऊं,
दे दो दर्शन एक बार भोले शंकर जी,
शंकर जी शंभू जी,
मेरा कर दो बेड़ा पार भोले शंकर जी....
श्रेणी
download bhajan lyrics (444 downloads)