राघव जी दया कीजिए

राघव जी दया कीजिए
अयोध्या बुला लीजिए
राघव जी दया कीजिए
माता के दुलारे हो

दशरथ के प्यार हो ही राम
प्रभु तुम तो देव निराले हो
मुझे अपना बना लीजिए
राघव जी दया कीजिए

तुम संकट मोचन हो
सब दुखड़े हारते हो
अपने भक्तों के सब संकट हारते हो
मेरा संकट मिटा दीजिए
राघव जी दया कीजिए

मैं दोषी हूं भगवान
मेरे दोष मिटा देना
मेरी नाव भवन में है जरा
पर लगा देना बस
इतनी दया कीजिए
राघव जी दया कीजिए

मैं करम करूं अच्छे बस
इतनी दया रखना
रस्ता में अगर भटकू में
रास्ता दिखा देना
मुझे रास्ता दिखा दीजिए
राघव जी दया कीजिए

श्रेणी