राम का नाम लेकर जो मर जायँगे

राम का नाम लेकर जो मर जायँगे,
वो अमर नाम दुनिया में कर जायेगे,

ये न पूछो के मर के किधर जायगे,
वो जिधर भेज देंगे उधर जायेगे,
राम का नाम लेकर जो मर जायँगे,

टूट जाये न माला हरी नाम की ,
वर्ण अनमोल मोती बिखर जायेगे,
राम का नाम लेकर जो मर जायँगे,

राम नाम की बेड़ी पे होकर सवार,
भव सागर से प्यारे हम तर जायेगे,
राम का नाम लेकर जो मर जायँगे,

आप मानो न मानो ख़ुशी आप की,
हम मुसाफिर है कल अपने घर जायेगे,
राम का नाम लेकर जो मर जायँगे,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1164 downloads)