अखियाँ ना चुराओ बाबा मांगने ना आये है,
हम तो बाबा आज आपका हाल जाने आये है,
बोलो बोलो संवारे आप कैसे हो,
इतना काम करोगे तो बाबा तुम थक जाओ गये,
एक पल की फुर्सत ना बाबा खाना कब तुम खाओ गे,
थोरा तो आराम करो जी ये समजने आये,
हम तो आज बाबा तुम्हारा हाल जानने आये है,
बोलो बोलो साँवरे आप कैसे हो .....
थक जाऊ तो कह देना मैं पैर तेरे दभा दूंगी,
भाव भरी भजनों की बाबा लोरिया सुना दूंगी,
तेरी सेवा करने बाबा तेरे बच्चे आये है,
हम तो बाबा आज आपका हाल जानने आये है,
बोलो बोलो साँवरे आप कैसे हो .....
अपनी भी तू सोच बाबा बचो की ये अर्जी है,
कहना हमारा फर्ज है बाबा आगे तेरी मर्जी है,
जो भी मेरा सब है तेरा ये जतलाने आये है,
हम तो बाबा आज आपका हाल जानने आये है,
बोलो बोलो साँवरे आप कैसे हो.......