धीरज रख वो आयेगा

गम के आंसू पीने वाले धीरज रख वो आयेगा,
पल में तेरी नाव का माझी सांवरियां बन जाएगा
गम के आंसू पीने वाले धीरज रख वो आयेगा,

जग के ताने सुन ने वाले भूल गया क्यों मीरा को
जेहर का प्याला अमृत वाला सांवरियां क=कर जाएगा
पल में तेरी नाव का माझी सांवरियां बन जाएगा
गम के आंसू पीने वाले धीरज रख वो आयेगा,

क्यों गबराए तेरी बाहे पकड़ी है उस ने कस के,
काले बादल छट जायेंगे,
लीले चढ़ वो आएगा
पल में तेरी नाव का माझी सांवरियां बन जाएगा
गम के आंसू पीने वाले धीरज रख वो आयेगा,

अब ये जीवन तुझपे अर्पण श्याम धनि अब दे दर्शन
देखेगी ये दुनिया जब तू मुझको भी अपनाएगा
पल में तेरी नाव का माझी सांवरियां बन जाएगा
गम के आंसू पीने वाले धीरज रख वो आयेगा,
download bhajan lyrics (494 downloads)