मुरली वाले श्याम तेरे हम दीवाने हो गए

मुरली वाले श्याम तेरे हम दीवाने हो गए,
हम दीवाने हो गये तेरे हम दीवाने हो गये,
तेरे मेरे इष्ट के सब सपने सुहाने हो गये,

श्याम तेरी हर अधा पे दिल मेरा मिटता गया,
दूरियां कम हो गई हर फासला मिटता गया,
श्याम तेरी याद अब दिल के गराने हो गये,
मुरली वाले श्याम तेरे हम दीवाने हो गए.........

दिल ने तेरी याद को दिलबर बना के पूजा जू,
मीन तडपे  जल बिना जो जल बिना मुर्दा जो,
दिल को आरजू तेरी जो जिन्दताराने हो गए,
मुरली वाले श्याम तेरे हम दीवाने हो गए....

हम ने तेरी याद को दिल में वसा के रख लिया,
तेरी भक्ति का मजा अब आत्मा ने चख लिया,
इसके तुमने जो किया हम तो दीवाने हो गए,

सांसे तेरी आस तेरी साथ भी तेरा मिले,
संजय गोयल भी है तेरा खाटू के में आ मिले,
सखावत नन्द राज तेरे हम दीवाने हो गए,
मुरली वाले श्याम तेरे हम दीवाने हो गए
श्रेणी
download bhajan lyrics (931 downloads)