श्याम का नाम रटो

श्याम का नाम रटो सुबह और शाम रटो
करोगे मौज प्यारे रोज प्यारे रोज सच मैं कहता हुँ
श्याम किरपा से मस्त रहता हु

जय श्री श्याम बोलो जय श्री श्याम

पग पग पे देता ये साथ है पग पग पे
जहा में शोर यही श्याम सा और नहीं
सावरिया दिल मेरा मोह गया सच कहता हुँ

साँवरे की वाह वाह क्या बात है साँवरे की
बड़ा दिलदार है ये यारो का यार है ये
प्यार में इनके ही मैं तो खो गया सच कहता हुँ

साँवरे का रटता जो नाम है साँवरे का
न उसकी हार होती सदा जयकार होती
क्यों भीम सैन गफलत में सो गया सच कहता हुँ

श्रेणी
download bhajan lyrics (762 downloads)