फागुन आने में

फागुन आने में अभी बाकि है महीने चार,
जन्मदिन आया है  आएगा अब तो नया साल,
नहीं कर सकती मैं और एक पल भी इंतज़ार
आज ही बुलाले भुलाले मुझे ओ बाबा खाटू धाम,

श्याम तेरी नगरियां न्यारी न्यारी है याद सातवे जो वो तेरी सूरत प्यारी है,
भूलता क्यों नहीं आने को है दिल बेकरार,
मेरा वश चले तो  मैं ट्रैन की घाटी लू रफ़्तार,
घाटे खाटू के लू ओ महीना पूरा लू गुजार,
होली खेल लौटू  ओ जिसका मुझको इंतज़ार,
ओ बाबा हो.......

श्याम तेरे झाड़े में है ऐसा चमत्कार हारे को जीतादे तू ऐसा लाख दातार,
दुरी एक पल की मुझसे अब सही ना जाये,
काश बाजे गाजे से बाबा तू मुझ को खाटू भुलाये,
खाटू के मेले में नाचन खुदना को हम आये,
बाबा राखी की अबके अर्जी मानी जाए,
ओ बाबा हो.......


फागुन आने में अभी बाकि है महीने चार,
download bhajan lyrics (913 downloads)