एक तू है एक तू है

मेरी बिगड़ी बनाने वाला,
मेरी किस्मत जगाने वाला,
एक तू है एक तू है एक तू ही तू है,

तेरे सिवा श्याम मैं तो किसको रिजाऊ,
दिन और रात मैं तो गन तेरे गाउ,
मुझे अपना समज ने वाला,
मुझे गले से लगाने वाला,
एक तू है एक तू है.......

तेरी दया से मेरा चलता गुजरा,
जब भी दुखो ने गेरा तुमको पुकारा,
मेरे दुखारे मिटने वाला,
आनद बरसाने वाला,
एक तू है एक तू है.......

अब तक निभ्या है तो आगे भी निभाना,
बीच मझधार में तू छोड़ मत जाना,
मेरी नैया चलाने वाला रमा का तुहि रखवाला,
एक तू है एक तू है.......

श्रेणी
download bhajan lyrics (1253 downloads)