मेरो कान्हा गुलाब को फूल

मेरो कान्हा गुलाब को फूल,
किशोरी मेरी कुसुम कली,

कान्हा मेरो नन्द जू को छोना ॥
राधे मेरी बृषभानु लली,
किशोरी मेरी कुसुम कली

कान्हा खेले नन्द जू के अँगना ॥
बाबा जी के अंगना ॥
कान्हा खेले नन्द जू के अँगना ॥
राधे खेले रंगीली गली ,
किशोरी मेरी कुसुम कली

ब्रिज निधि दर्शन की प्यासी,
वो तो भटके गली गली,
किशोरी मेरी कुसुम कली

राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे
download bhajan lyrics (1644 downloads)