हमारो मन राधा ले गई रे

हमारो मन राधा ले गई रे,
राधा ले गई राधा ले ले रे,
हमारो मन राधा ले गई रे,

वो बृषवान दुलारी प्यारी किरत नन्द राज दुलारी,
अपने मुख से प्रेम की बाते मेरे कान में कह गई रि,
हमारो मन राधा ले गई रे.......

मन में बस गई प्यारी सूरत प्यारी प्यारी सूंदर मूरत,
सन मुख आके देखो मेरा हाथ पकड़ गई रि,
हमारो मन राधा ले गई रे.....

चाकर बन तेरी सेवा करू गा,
श्री चरणों में चित को धरु गा,
सेवा से वो जीवन मेरा धन करे गी रि,
हमारो मन राधा ले गई रे....

download bhajan lyrics (1749 downloads)