जोड़ी को जवाब नहीं,

महारा रे बाला जी सालासर वाला
सालासर वाला ये तो मेहंदीपुर वाला,
खाटू वाला बाबा श्याम के जोड़ी को जवाब नहीं,

महरो रे बाला जी माँ अंजनी को लालो,
एहलवती को लालो श्याम के जोगी को जवाब नहीं,

लाल लंगोटो सोहे बाला जी के तन पे,
केसरियां पागो पहने श्याम के जोड़ी को जवाब नहीं

हाथ में घोटो महारे बाला जी के सोहे,
तीन वानधारी बाबो श्याम के जोड़ी  को जवाब नहीं,

संकट मोचन महारा बालाजी कुहावे,
हारे को साथी बाबा श्याम के जोड़ी को जवाब नहीं,
download bhajan lyrics (1952 downloads)