शेरावालिये डोरा तेरे उत्ते सुटियाँ

शेरावालिये डोरा तेरे उत्ते सुटियाँ,
जोटा वालिये डोरा तेरे उते सुतियाँ,
जीना डोरा सुटियाँ ओहना ने मोजा लुटिया,

जिसदा सिर तेरी चौखट झुकेया,
उसदा रोना धोना मुकेया,
पाके दुलार तेरा हस पइयाँ अखियाँ,
शेरावालिये......

तेरे सदके हीरे मोती,
नमन सरावे लाख ते कोटी,
भर भर झोलिया पाइया मैं खुशिया,
शेरावालिये.....

झंडेवाली तेरे झंडे झूलन,
भगता दे बंद नसीबे खुलन,
जगमग जग रहिया ज्योता माये सुचिया,
शेरावालिये......

जय काली कल्याणी माई,
द्यानु भगत दी लाज बचाई,
तेरे भगत माये नी गाये खटिया मिठिया,
शेरावालिये.....
download bhajan lyrics (842 downloads)