माँ भवानी तुम्हारी जय जय हो

माँ भवानी तुम्हारी जय जय हो,
जदगम्बे भवानी जय जय जय हो,

विमल तेजो मई मधुर मूरति मनो गिमान मैं निहारु,
ममता मंदिर में माँ मेरी अपना मुझे कर लीजिये,
माँ भवानी तुम्हारी जय जय हो,

भले भाव भीतर सब जागी,
भक्ति भाव भर आवे,
भारी भरसो भगवती पाउ इसी करुणा कीजिये,
माँ भवानी तुम्हारी जय जय हो,

download bhajan lyrics (1116 downloads)