अर्जी माँ के दर पर जो लगाए

अर्जी माँ के दर पर जो लगाए ॥
सारे दुःख कस्टो से मुक्ति पाए,
अर्जी माँ के दर पर जो लगाए

वैष्णो देवी जैसा धाम नहीं है,
यहाँ तो दुष्ट शक्ति का काम नहीं है,
अर्जी माँ के दर पर जो लगाए

नहीं कोई तुलना धाम की तेरी,
मैया तेरी भक्ति काम की रे,
अर्जी माँ के दर पर जो लगाए

मैया तेरी चुनरी काम की रे,
चिंता जिसे देख कापंती रे,
अर्जी माँ के दर पर जो लगाए,

मैया तेरी बिंदी काम की रे,
ध्वजा लाइ तेरे नाम की रे,
अर्जी माँ के दर पर जो लगाए

अर्जी माँ के दर पे जो लगाए,
सारे दुःख कष्टों से मुक्ति पाए,
अर्जी माँ के दर पर जो लगाए

download bhajan lyrics (937 downloads)