बिन पिए नशा चढ़ जाता है

बिन पिए नशा चढ़ जाता है जो राधे राधे गाता है,
जो राधे राधे गाता है ॥
बिन पिए नशा चढ़ जाता है जो राधे राधे गाता है,

राधे तो श्याम की है शक्ति,
सब करलो राधे की भक्ति,
भाव सागर पार हो जाता है,
जो राधे राधे गाता है,
बिन पिए नशा चढ़ जाता है जो राधे राधे गाता है,

राधे सबकी बिगड़ी बनाती है,
मनमोहन से मिलाती है,
जो इनके दर पे आता है वो राधे राधे गाता है,
बिन पिए नशा चढ़ जाता है जो राधे राधे गाता है,

तू मेरा मैं तेरी प्यारे ये जीवन अब तेरे सहारे,
उसे श्याम दर्श दिखता है  जो राधे राधे गाता है,
बिन पिए नशा चढ़ जाता है जो राधे राधे गाता है,

मुरली की तानो में राधे,
मोहन के प्राणों में राधे,
वो जीवन में सुख पता है,
जो राधे राधे गाता है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (1432 downloads)