ओ मेरे सावरियाँ सरकार

ओ मेरे सावरियाँ सरकार, लाज मेरी कौन बचावेगा
कौन बचावेगा लाज मेरी , कौन बचावेगा
ओ मेरे सावरिया सरकार ..........

मैं हु मोहन इक दुखियारा,
तेरे रे नाम का मनै सहारा ,
मैन तो रट ता तेरी माला , पार मने तू ही लगावेगा
ओ मेरे सावरिया सरकार ..........
           
मैं आया प्रभु तेरी शरणा,
मुझ पर दया हमेशा करना,
तेरे चरणों की धूल सदा ये , सेवक चाहवेगा
ओ मेरे सावरिया सरकार ..........

ना कोई संगी ना कोई साथी,
मैन तेरा दीपक तू मेरी बाती,
दे सचा प्रकाश मने तू राह देखावेगा,
ओ मेरे सावरिया सरकार ..........

मैं ना जॉनू पूजा अर्चन ,
श्याम करू क्या तुझको अर्पण,
भूलन संग हरीश सदा गुण तेरे गावेगा,
ओ मेरे सावरिया सरकार ..........
download bhajan lyrics (846 downloads)