कुज ता पाना पेना

आ गया तेरे द्वार मैं चल के बेठ गया तेरा दर मल के,
लख धके कोई मारे दर्शन करके ही जाना,
कुज ता पाना पेना मैं दर तो खाली नही जाना,

एह झूठी माँ दुनिया तेरी मारू मेनू ताने,
देखि माये चढ़ ना जाई जान के बेगाने,
बिन तेरे माँ बेडा किसे ने पार नही लाना,
कुज ता पाना पेना मैं दर तो खाली नही जाना,

आखिरी साह तक ना तेरा बुलीया उते रहना
तेरे कोलो संगना नही माँ होर किसे तो लेना,
पा झोली विच प्यार माये तेरा प्यार ही बस पौना,
कुज ता पाना पेना मैं दर तो खाली नही जाना,
download bhajan lyrics (862 downloads)