इतना प्यार करेगा कौन माँ करती है जितना

इतना प्यार करेगा कौन,
माँ करती है जितना।

पलकों की छाया में पाले,
जान अदा कर जान संभाले।
इतना ध्यान धरेगा कौन,
माँ धरती जितना॥

और तो सब मतलब के बन्दे,
ललचाई नीयत में अंधे।
दुःख में दर्द हरेगा कौन,
माँ हरती जितना॥

दूर देश जब कोई जाए,
सब चाहे कुछ ले कर आए।
माँ यह कहे कुछ लाए ना लाए,
लाल मेरा वापिस आ जाए।
हर दम याद करेगा कौन,
माँ करती जितना॥
download bhajan lyrics (1606 downloads)