नीले नीले घोड़े पर साँवरा आता है,
पुकारू जब भी मैं ये रुक न पाता है,
येही मेरा साथी है येही मेरा माझी है साथ मेरा निभाता है,
इसकी मस्ती पाके मैं मौज उडाता रहता बिन सोचे समजे ही मैं दाव लगता रहता,
हार का दर कैसे येही तो जीतता है,
येही मेरा साथी है येही मेरा माझी है,
साथ मेरा निभाता है,
नीले नीले घोड़े पर साँवरा आता है....
जिसने करली यारी वो बड़े नसीबो वाला,
हर संकट उसका बन जाता है रखवाला,
प्रेम हो सांचा तो यार बन जाता है,
येही मेरा साथी है येही मेरा माझी है,
साथ मेरा निभाता है,
नीले नीले घोड़े पर साँवरा आता है....
झूठ नहीं कहता हु चाहे तो आजमाले,
श्याम कहे बाहो से बस श्याम प्रभु को पा ले.
भाव के भाओ में श्याम मिल जाता है,
येही मेरा साथी है येही मेरा माझी है,
साथ मेरा निभाता है,
नीले नीले घोड़े पर साँवरा आता है....