मेरा श्याम सज गया है

मेरा श्याम सज गया है सेल्फी उतार लो,
मौका मिला नसीब से जीवन सवार लो,
मेरा श्याम सज गया है सेल्फी उतार लो,

जिसने भी देखि एक झलक तेरा ही हो गया,
दुनिया को भूल सांवरे तुझ में ही खो गया,
भाओ दीवानों श्याम को दिल से निहार लो,
मेरा श्याम सज गया है सेल्फी उतार लो,

सेल्फी के संग संवारा तेरे संग ही संग जायेगा,
मुश्किल गाड़ी में श्याम को सदा सं मुख पायेगा,
बिगड़े हुए नसीब को आओ सवार लो,
मेरा श्याम सज गया है सेल्फी उतार लो,

मुस्कान मेरे श्याम की लाखो में एक है,
राधे का है मोहन यही ये ही खाटू का सेठ है,
नजरे मिला कर श्याम से दिल में उतार लो,
मेरा श्याम सज गया है सेल्फी उतार लो,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1174 downloads)